
Women’s T20 World Cup 2023 :
दरअसल आपको बता दूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ष 2023 में होने वाली महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है आपको बता दूं कि महिला T20 विश्व कप का वर्ष 2023 में 8वां संस्करण होने वाली है यह T20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेली जाएगी, जिसको लेकर आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
पाकिस्तान के विरुद्ध पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया :
दरअसल आपको बता दूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा वर्ष 2023 में होने वाली महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है ऐसे में आपको बता दूं कि यह मैच 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा ,इस मुकाबले में कुल 10 टीम सम्मिलित होंगे।
सबसे खास बात यह होगा कि भारत पाकिस्तान के विरुद्ध पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी ,इसको लेकर भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है आपको बता दूं कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए उतरेगी।
आपको बता दूं कि भारतीय टीम को इस मुकाबले से पहले हैं बांग्लादेश में जारी महिला एशिया कप में 7 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करना पड़ेगा एशिया कप में मुकाबला होने के बाद भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला माना जाएगा, सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि इस बार पुरुष T20 वर्ल्ड कप का भी पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही होना तय हुआ है।
आपको बता दूं कि उमेश T20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा, आपको बता दूं कि भारतीय टीम सिर्फ एक बार T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला में पहुंची थी उसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हराया था।
दो ग्रुप में खेला जाएगा मुकाबला :
दरअसल आपको बता दूं कि महिला वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है —–
• ग्रुप -1 :
ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका ,श्रीलंका ,बांग्लादेश इन सभी टीमों को ग्रुप एक में रखा गया है।
• ग्रुप -2 :
इस ग्रुप में इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज,पाकिस्तान और आयरलैंड टीम को रखा गया है।
महिला T20 विश्व कप 2023 का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा :
तारीख मैच शहर
10फरवरी SA vs SRI केप टाउन
11फरवरी वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड पार्ल
11फरवरी इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पार्ल
12 फरवरी भारत वर्सेस पाकिस्तान केपटाउन
12 फरवरी बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका केपटाउन
13 फरवरी आयरलैंड वर्सेस इंग्लैंड पार्ल
13 फरवरी दक्षिण अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड पार्ल
14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया वर्सेस बांग्लादेश गकेबेरा
15 फरवरी वेस्टइंडीज वर्सेस भारत केपटाउन
15 फरवरी पाकिस्तान वर्सेस आयरलैंड केपटाउन
16 फरवरी श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
17 फरवरी न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश केपटाउन
17 फरवरी वेस्टइंडीज वर्सेस आयरलैंड केपटाउन
18 फरवरी इंग्लैंड वर्सेस भारत गकेबेरा
18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
19 फरवरी पाकिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज पार्ल
19 फरवरी न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका पार्ल
20 फरवरी आयरलैंड वर्सेस भारत गकेबेरा
21 फरवरी इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान केपटाउन
21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका वर्सेस बांग्लादेश केपटाउन
23 फरवरी सेमीफाइनल 1 केपटाउन
24 फरवरी रिजर्व डे केपटाउन
24 फरवरी सेमीफाइनल 2 केपटाउन
25 फरवरी रिजर्व डे केपटाउन
26 फरवरी फाइनल केपटाउन
27 फरवरी रिजर्व डे केपटाउन