बॉलीवुड और अंग्रेजीबॉलीवुड पर अंग्रेज़ी भाषा का कितना असर है ये तो हम हमेशा से ही देखते आए हैं। फिल्में ज़रूर हिंदी में बनती हैं लेकिन सेलेब्स अंग्रेजी भाषा में ही बात करते हैं।Image Credit: Shutterstock
हिंदी टीचर बन सकते हैं सेलेब्सलेकिन ऐसे कई सेलिब्रिटीज़ भी हैं जो हिंदी भाषा को भी प्रिफरेंस देते हैं। उनकी हिंदी इतनी अच्छी है कि वो हिंदी टीचर भी बन सकते हैं। आइये बताते हैं इनके नाम…Image Credit: Instagram/Pankaj Tripathi
अमिताभ बच्चनबॉलीवुड में हिंदी भाषा की बात की जाए और अमिताभ बच्चन का नाम ना लिया ये तो हो ही नहीं सकता। अमिताभ की हिंदी की तो देश-विदेश में भी चर्चा है।Image Credit: Instagram/Amitabh Bachchan
संजय मिश्रासंजय भी सालों से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं। संजय की हिंदी भी बहुत अच्छी है वो हमेशा ही हिंदी में बात करते नज़र आते हैं। Image Credit: Instagram/Sanjay Mishra
आशुतोष राणा आशुतोष राणा की हिंदी के तो लोग दीवाने हैं। आशुतोष अगर एक्टर नहीं होते तो वो ज़रूर हिंदी के टीचर हो सकते थे।Video Credit: Instagram/Ashutosh Rana