ब्यूटी इन ब्लैक हाल ही में करीना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अमेरिकन फैशन डिजाइनर टॉम फोर्ड का पैंट-सूट और मैचिंग ब्रालेट पहनी है। इसके साथ करीना ने अपर थाई पोर्शन लेंथ वाला ब्लेज़र और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स पेयर कीं। कहा जा रहा है कि ये उनका 'कॉफी विद करन' का लेटेस्ट लुक है।Image credit: Instagram/kareenakapoorkhan