SCO SUMMIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे समरकंद, उज़्बेकिस्तान एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत जानिए क्या है खास।

Comments Off on SCO SUMMIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे समरकंद, उज़्बेकिस्तान एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत जानिए क्या है खास।

उज़्बेकिस्तान एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत :

दरअसल आपको बता दूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर पहुंच चुके हैं आपको बता दूं कि उज्बेकिस्तान एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया जी हां उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं ने इन का भव्य स्वागत किया, आपको बता दूं कि शंघाई सहयोग संगठन भारत के साथ-साथ पाकिस्तान ने भी वर्ष 2017 में सदस्यता ली थी।

शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिए पीएम मोदी:

दरअसल आपको बता दूं कि 15 सितंबर यानी कि बृहस्पतिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन( एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

आपको बता दूं कि इस शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान दोनों स्थाई सदस्य के रूप में वर्ष 2017 में शामिल हुआ था आपको बता दूं कि इस शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय उर्जा चुनौतियों, व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की तैयारी की जाएगी खास बात यह है कि इनमें पाकिस्तान भी पहुंच चुकी है।

दरअसल आपको बता दूं कि करीब 2 साल के बाद पहली बार शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में सभी नेताओं व्यक्तिगत रूप से अपना भागीदारी निभा रहे हैं जी हां इस शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी भाग लेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद जताई जा रही है इसमें पुतिन और उज़किस्तान के राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं से बातचीत होगी।

हालांकि आपको बता दूं कि शी चिनफिंग के साथ पीएम मोदी के द्विपक्षीय बैठक के बारे में किसी भी तरह की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज़किस्तान दौरे से पहले बताया था कि शंघाई सहयोग संगठन में मैं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और क्षेत्रीय मुद्दे पर आदान प्रदान करने पर विचार विमर्श करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी पहुंच चुके है:

कल आपको बता दूं कि शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान भी शंघाई सहयोग संगठन की सदस्यता वर्ष 2017 में ली थी उसी समय भारत में संघीय संगठन का सदस्य बना था