
जानिए बिहार की राजनीति में क्यों है घमासान :
दरअसल आपको बता दू की बिहार में अभी सियासती घमासान चल रही है जेडीयू बिहार की सियासत का बादशाह माना जाता है उसे कोई अभी तक गिरा नही सका है क्योंकि जेडीयू बिहार अपना छबि बनाकर रखा है ऐसे में आपको बता दू की नीतीश कुमार अपने 40 वर्षों के सियासी सफरो में 8वीं बार सीएम पद के सपथ लिए है माना जाता है की सीएम पद नीतीश कुमार के इक्षानुसाए है ओ जब चाहें जिस पार्टी के साथ जिस पार्टी के साथ एलायस करके अपना काम बना लेते है
आपको बता दू की नीतीश कुमार भले ही अपने दम पर अकेले सरकार न बना पाए, लेकिन बिहार की सत्ता की धुरी बनी है जन जिधर चाहे उधर जाकर अपना सरकार बना लेते है। आपको बता दू की पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू बीजेपी के साथ आलाइंस होकर चुनाव लड़ी थी उसके बाद एनडीए की ओर से इन्हे सीएम बनाया गया था,लेकिन 2022 आते आते कुछ तनाब के वजह से एनडीए का हाथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया और पुनः 8वीं बार सीएम पद का सपथ लिए है।
2024 में विपक्ष का पीएम उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार??, ललन सिंह ने स्पष्ट किया
आपको बात दू की जबसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में आए है तब से बिहार में सियासी भूचाल खरी हो गई है।
आपको बता दू की क्या नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम चेहरा होंगे ये बात काफी सुर्खियो में है । इस बात को लेकर काफी घमासान चल रही थी की क्या नीतीश कुमार के मन में ऐसा कुछ चल रहा है क्या , आपको बता दू की इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बात खुलासा शुक्रवार को किया , उन्होंने साफ शब्दों में कहा की अन्य पार्टी सब चाहें तो नीतीश कुमार पीएम चेहरा का एक ऑप्शन हो सकते है
वही जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आगे कहा की सीएम नीतीश कुमार का निगाहें अभी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर, इन्होंने अभी सभी छोटे बड़े पार्टी को एकजुट करने में लगे है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबा टक्कर का होगा।
इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही की सीएम नीतीश कुमार अगले सप्ताह बिहार विधान में विश्वास मत के बाद राष्ट्रीय राजधानी पटना में सभी पार्टियों से मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।