
बिहार में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी :
दरअसल को बता दूं कि बिहार में आज डीजल की कीमत में कमी आई है तेल कंपनियों ने शनिवार की रात 27 अगस्त को पेट्रल के रेट जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.2 पैसे की कमी देखने को मिली है वहीं प्रदेश में पेट्रोल का दाम 109.15 रुपए प्रति मीटर और डीजल की कीमत 95.80 रुपए प्रति लीटर है
वही आपको बता दूं कि पटना में आज पेट्रोल का 107.15पैसे रुपए प्रति लीटर है अगर डीजल की बात करते हैं तो ₹94.36 प्रति लीटर है जी हां आपको बता दूं कि पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे की कमी की गई है और वही जगह डीजल की बात करें तो डीजल में 50 पैसे की कमी हुई है।
बिहार के अन्य जिलों में क्या है पेट्रोल डीजल के नई दाम :
दरअसल आपको बता दूं कि तेल कंपनियों की तरफ से 27 अगस्त यानी कि शनिवार को पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है जानते हैं बिहार के किन जिलों में पेट्रोल और डीजल का क्या है कीमत —-
दरअसल आपको बता दूं कि दरभंगा में पेट्रोल की कीमत ₹108.02प्रति लीटर है और डीजल ₹94.75प्रति लीटर, भागलपुर में पेट्रोल 108.02 रुपैया प्रति लीटर और डीजल ₹94.75 प्रति लीटर है इसके साथ ही आपको बता दूं कि पूर्णिया में पेट्रोल का दाम ₹108.72और डीजल का दाम 95.40 रुपया पर लीटर है।
अगर गया की बात करें तो गया में पेट्रोल ₹108.03पर लीटर और डीजल ₹95.03 पर लीटर बताया जा रहा है मुजफ्फरपुर पेट्रोल ₹107.98 और डीजल ₹94.70 पर लीटर है वहीं अगर समस्तीपुर जिला की बात करें तो पेट्रोल ₹107.67 और डीजल ₹94.41 प्रति लीटर है।
अगर वैशाली की बात करें तो वैशाली में पेट्रोल ₹107.75 और डीजल ₹94.49 लीटर है इसके साथ ही आपको बता दूं कि मधुबनी में पेट्रोल का कीमत ₹108.52 और डीजल की कीमत ₹95.21 पर लीटर बताया जा रहा है इसके साथ ही भोजपुर की बात करें तो भोजपुर में पेट्रोल ₹107.89और डीजल ₹94.65 पर लीटर है।
इसके साथ ही आपको बता दूं कि सिवान में पेट्रोल का दाम ₹108.46 और डीजल का दाम ₹95.18 पर लीटर है वहीं अगर किशनगंज की बात करें तो पेट्रोल ₹109.35 पर लीटर डीजल₹95.99 पर लीटर बताया जा रहा है।
पेट्रोल डीजल का भाव जानने के लिए इस नंबर पर कॉल करें
दरअसल आपको बता दूं कि देश के तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसीएल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीजल पेट्रोल के दाम को जान सकते हैं आपको बता दूं कि s.m.s. के माध्यम से भी जान सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन से आरएसपी पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर आपको 9224992294 इस नंबर पर एसएमएस भेजना पड़ेगा इसके माध्यम से आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत को जान सकेंगे।