Oppo F21s Pro Phone मार्केट में मचाई है धूम, नहीं मिलेगी इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स।

Comments Off on Oppo F21s Pro Phone मार्केट में मचाई है धूम, नहीं मिलेगी इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स।

Oppo F21s Pro 2022 :

दरअसल आपको बता दूं कि इस बिग बिलीयन डे(Big Billion Days) में oppo ने मार्केट में लूट मचा दी है आजकल लोग चाहते हैं कि थोड़ा पैसा ज्यादा लग जाए लेकिन हमारे फोन में कुछ अलग हटके फीचर्स हो और फोन कुछ खास दिखने में लगे लेकिन पप्पू ने 15 सितंबर 2022 को एक फोन लांच किया है जो मार्केट में आते हैं लूट मचा दी है जी हां इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर से लेकर अपने इस फोन को बनाई है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दरअसल आपको बता दूं कि ओप्पो इस फोन में अपने सेगमेंट का पहला माइक्रोलेंस कैमरा देने जा रही है जो कि 30× मैग्नीफिकेशन के साथ दिया गया है इस बात की जानकारी oppo ने ट्विटर के जरिए दी है, कस्टमर को इस बात की जानकारी लगते हैं लोग बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे थे ज्यों ही मार्केट में फोन आई है तब से मार्केट में लूट मच गई है क्योंकि इतनी कम कीमत में आपको इतनी सारी फीचर्स नहीं देखने को मिलेगी।

आपको बता दूं कि कंपनी ने दबा दिया है कि इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स मिलने वाली है आपको बता दूं कि इसमें आपको 15x और 30x मैग्नीफिकेशन कैपेबिलिटी वाला कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ ही आपको बता दूं कि इस फोन में सबसे खास बात यह है कि इस फोन का बैटरी भी 4500mAh की दी गई है।

जानिए क्या है फीचर्स :

दरअसल आपको बता दूं कि Oppo F21s Pro मे आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43inc का फुल एचडी तथा एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED DISPLAY) दिया गया है।

आपको बता दूं कि इस स्मार्टफोन में ऑक्टा- कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC  चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट में काम किया जाता है सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 मिल रहा है।

आपको बता दूं कि इस स्मार्टफोन में कैमरा की बात करनी तो आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें आपको बता दूं कि 64MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 2+2MP के डेफ्ट सेंसर के साथ माइक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं अगर सेल्फी की बात करूं तो 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस फोन में कुछ खास यह है कि आपको कैमरा के साथ ड्यूल ऑर्बिटल लाइट भी दी गई है यह लाइट नोटिफिकेशन आने पर जलने लगेगी।

इस फोन की चार्जिंग की बात करूं तो इसमें 33W super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh का बैटरी भी दिया गया है। 

जानिए क्या है कीमत : 

आपको बता दूं कि ओप्पो ने हाल ही में आने की 15 सितंबर को दो बेहतरीन फोन मार्केट में लॉन्च किया है जो है Oppo F21s Pro 5G जिसका कीमत कंपनी ने ₹25999 रखा है इस फोन की स्टोरेज की बात करूं तो इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है तथा Oppo F21s Pro 4G जिसका कीमत ₹22999 रखा है इसकी स्टोरेज की बात करूं तो इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरीअंट दिया गया है।