
ISRO ने लॉन्च किया अपना सबसे छोटा रॉकेट SSLV :
दरअसल आपको बता दू की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (ISRO), भारत का राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है जिसका हेड क्वार्टर बंगलौर है आपको बता दू की ISRO अपना रॉकेट लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से करता है ।
दरअसल आपको बता दू की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (ISRO)ने आज यानी की 7 अगस्त को देश सबसे छोटा का नया रॉकेट लॉन्च किया है जो है SSLV (स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) , आपको बता दू की ये लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया है।
आपको बता दू की रॉकेट को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बाधाए आई है क्योंकि रॉकेट को सैटेलाइट से डेटा मिलना बंद हो गया हैं, जिससे इसे आपने लक्ष्य पर पहुंचने में समस्या आ रही है ।हालांकि ISRO ने बताया है की सैटेलाइट डेटा का एनालिसिस कर रहा है ।
आपको बता दू की ISRO ने अपना पहला सबसे छोटा रॉकेट SSLV -D1 लॉन्च किया है लेकिन इनको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बाधाए आ रही है क्योंकि रॉकेट को सैटेलाइट से डेटा मिलना बंद हो गया है हालांकि सैटेलाइट डेटा का एनालिसिस कर रहा है ,इस बात की जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (ISRO) KE द्वारा ट्वीट करके दिया गया है
आपको बता दू की SSLV -D1 ने अपने sa hi प्रारूपो में प्रदर्शन किया है।लेकिन कुछ डेटा mi समस्या आ रही है लेकिन उसपे भी एनालिसिस किया का रहा है।
आपको बता दू की SSLV 34 मीटर लंबा है जो की PSLV से लगभग 10 मीटर कम लंबाई का है आपको बता दू की PSLV KE 2.8 मीटर की तुलना में इसका व्यास 2 मीटर ही है।
आपको बता दू की पीएसएलवी का वजन 320 टन है जबकि SALV 1800किलोग्राम वजन के पेलोड को ले जा सकता है।आपको बता दू सबसे पहले 1980 में देश का पहला सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल लॉन्च किया गया था।