Independence Day Live Update: लाल क़िले के प्राचीर से पीएम मोदी बोले -“देश उन स्वतंत्रता सेनानीयो को सम्मान कर रहा है जिन्हे इतिहास में भुला दिया गया था”

Comments Off on Independence Day Live Update: लाल क़िले के प्राचीर से पीएम मोदी बोले -“देश उन स्वतंत्रता सेनानीयो को सम्मान कर रहा है जिन्हे इतिहास में भुला दिया गया था”

New Delhi :- 76th independence Day Live Update:

दरअसल आपको बता दू की आज हमारे देश के लिए अहम दिन माना जाता है ऐसे में आपको बता दू की आज हमारा देश  भारत अपना 76th स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ।

आपको बता दू की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज लगातार 9वीं बार लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी तो ऊंचा उड़ेंगे।इसके साथ साथ पीएम मोदी ने कहा की हमारा देश कृतज्ञ है मंगल पांडे , तात्या टोपे,भगत सिंह,सुखदेव , राजगुरु,चंद्रशेखर आज़ाद, असफाक उल्ला ख़ां, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे अनगिनत हमारे क्रांति वीरों ने अंग्रेज़ की नींव को हिला कर रख दी थी ।

लाल क़िले के क्षेत्र में करी सुरक्षा व्यवस्था:

आपको बता दू की आज दिल्ली में काफी टाइट सुरक्षा व्यवस्था किया गया है आज स्मारक के आसपास तकरीबन 10000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है दिल्ली पुलिस ने ड्रोन और यूएवी आदि से किसी अज्ञात खतरे का सामना करने लिए लाल क़िले के क्षेत्र में 400 से अधिक पतंग या लोगो को मौजूद रखा है।

जानिए पीएम मोदी संबोधन में क्या कहा  :

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा है की जो लोगो पिछली सरकार में देश को लूट कर भाग गए है हम उनकी संपति को जब्त करके वापिस करने की हर संभव कोशिश करूंगा , हम भ्रष्ट्राचार के खिलाफ एक निर्णायक कला खंड में कदम रख रहे है।

उसके बाद पीएम मोदी ने कहा है की भ्रष्ट्राचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है उससे देश को लड़ना ही परेगा, हमारा कोशिश रहेगा जिन्होंने देश को लुटा है ओ देश की संपति को वापिस कर दे पुनः ,इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

उसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की की मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हु तो लोगों को लागत है की मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात करता हूं, ऐसा सोच ने हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है इससे हमारे देश की प्रतिभा को नुकसान पहुंचता है।