
Health Update : – पेसाब करते समय होती है जलन ?
दरअसल आपको बता दूं की अक्सर इस तरह के बहुत सारे लोग होंगे जिनको पेशाब करते समय जलन या फिर दर्द होती है लेकिन लोगो इसे माइनर समझकर इग्नोर कर देते है तो आज आपको बता दू की अगर आपके साथ इस तरह की समस्या आ रही है तो कृपया करके आप इसे इग्नोर न करे अन्यथा आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
दरअसल आपको बता दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिसिसिप्पी की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का कहना है को उनके यहां इलाज कराने आने वाले पेशेंट में से तकरीबन 30 फीसदी लोगों को पेसाब करते समय जलन यार फिर दर्द जैसी समस्या आ रही हैं।
आपको बता दू की इसका इलाज कराना बेहद जरूरी है नही तो इनके इन्फेक्शन से आपको ढेर सारी समस्या आ जायेगी।इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना बेहद जरूरी है की आख़िर किन कारणों से ये समस्या आ रही है।तो आइए जानते हैं —
यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन :
दरअसल आपको बता दू की यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन किसी के साथ भी हो सकता है लेकिन अक्सर ये महिलाओ में देखने को मिल रही है इसके चलते महिलाओं को पेशाब करते समय दर्द या जलन होना शुरू हो जाता है
आपको बता दू की यह इन्फेक्शन लोगों में तब होता है जब बैक्टीरिया पेशाब के मार्ग से ब्लैडर में इन कर जाति है और ये तेजी से बढ़ने लगती हैं और पेशाब को एसीडिक बना देती है जिसके चलते आप जब पेशाब करते होंगे उस टाइम आपको जलन का अनुभूति होता होगा।
पेशाब में जलन होने पर क्या करे:
1. दरअसल आपको बता दू की अगर आपके शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती है तो उसे भी जलन होने लागत है ऐसे में आपको बता दू की आपको इसके लिए करीब 6 लीटर पानी हर हाल में पीना चाहिए, इससे जलन कम होने की संभावना रहती है।
2. उसके बाद आपको बता दू खान पान पर कंट्रोल रखना ज्यादा जरूरी है आपको बता दू की इसके लिए ज्यादा मिर्च ,मसाले और तेल का सेवन न करे ये आपके लिए बहुत जरूरी है
3. आपको बता दू की पेशाब में जलन होने का एक कारण ये भी हो सकता है की आप ज्यादा देर तक पेशाब को रोक कर रखें होंगे और जब करते होंगे तो उस टाइम जलन होने लगता है इसलिए आप इसे ज्यादा देर तक रोक कर ना रखे।
जानिए पेशाब के जलन को कैसे कम करे :
दरअसल आपको बता दू की पेशाब के जलन को कम करने का कुछ घरेलू नुस्खे इस प्रकार है ——
1. पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में करे।
2. नींबू पानी और पुदीना अर्क का सेवन करे।
3. फलों के जूस का सेवन जरूर करे।
4. हरी सब्जी का सेवन करे।
5. नारियल पानी पिएं।