Hair shining : अगर आप भी चाहते है अपने बालों में शाइनिंग तो खुद घर में बनाएं ये शैम्पू।

Comments Off on Hair shining : अगर आप भी चाहते है अपने बालों में शाइनिंग तो खुद घर में बनाएं ये शैम्पू।

बालों में चमक बनाएं रहने के लिए घरेलू तरीके से तैयार करे शैम्पू :

दरअसल आपको बता दू की आजकल लोगों का पर्सनालिटी उनके बालों से खुलता है आपको बता दू की अगर आपके बाल में चमक रहती है और आपका बाल खुबसूरत दिखती है तो इससे आपका खूबसूरती बढ़ने लागत है।

वहीं आपको बता दू की अगर आप अपने बालों का मेंटिनेंस अच्छी तरीके से नही करती है तो ये उतना शाइनिंग नही करता है जिससे आपका चेहरा नहीं खिलता है

आपको बता दू की आजकल इतने धूल कण,पॉल्यूशन हो रहे है जिससे बालों में विभिन्न तरह के समस्या होने लगती है जैसे बालों का उरना, बालो का झड़ना, बालों में शाइनिंग में कमी आना, बाल पकना आदि इन सभी का वजह धूल कण, प्रदूषण भी होते है ।

इनसे बचाब के लिए आजकल विभिन्न तरह के शैंपू मार्केट में आने लगी है आपको बता दू की मार्केट में मौजूद शैम्पू केमिकल से बनाई जाती है जो आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकती है इस परिस्थिति में आप अपने बालों में ऐसा शैंपू5का उपयोग करें जिससे आपके बालों पर काफी कम साइड इफेक्ट्स हो ।तो आइए आपको घरेलू नुस्खे से तैयार शैम्पू की बात करते ही।

 

जानिए घरेलू नुस्खे से कैसे तैयार करें शैम्पू  :

दरअसल आपको बता दू की अगर आप अपने बालों को शाइनिंग को कैंटिन्यू रखना चाहते है तो आप केमिकलयुक्त शैम्पू का इस्तेमाल करना छोर दे और खुद अपने हाथो से घरेलू नुस्खे से तैयार करे शैम्पू ——

इसके लिए आपको सबसे पहले आप बटर मिल्क दो से तीन चम्मच ले लें,

उसके बाद आप अदरक का रस भी दो से तीन चम्मच ले लें।

उसके बाद आप बेसन भी दो से तीन चम्मच ले लें।

अब आपको सबसे पहले छाछ में बेसन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें,इसके बाद इसमें अदरक के रस को अच्छी तरह से मिक्स कर लें उसके बाद इस मिक्सचर को अच्छी तरह से बालों में लगाएं, तकरीबन 10-15 मिनट तक सूखने से इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से धो लें।इसके बाद आपके बालो में निखार आने लगेगा।