GOLD UPDATE : पूरे देश में लागू होगा, “वन नेशन वन गोल्ड रेट”

Comments Off on GOLD UPDATE : पूरे देश में लागू होगा, “वन नेशन वन गोल्ड रेट”

पूरे देश में लागू होगा “वन नेशन वन गोल्ड रेट”, जानिए क्या है खास :

दरअसल आपको बता दू की पूरे देश में सोना का भाव अलग अलग जगहों पर अलग अलग दिखने को मिलता है जबकि सोना वही रहता है  आपको बता दू की हमारे देश में वन नेशन वन गोल्ड रेट की मांग बहुत पुरानी है ऐसा इसलिए है को भारत में ही अलग अलग जगहों जैसे दिल्ली में सोना का भाव , पटना में सोना का भाव , कोलकाता में सोना का भाव ,तमिलनाडु में सोना का भाव , जम्मू कश्मीर में सोना का भाव अलग अलग दिखने को मिलता है ऐसा इसलिए दिखने को मिलता है की गोल्ड(सोना ) जिस पोर्ट पर आयात होकर आता है वहां से विभिन्न राज्यों में भेजा जाता है और अलग अलग राज्यओ का ट्रांसपोर्ट खर्चा अलग अलग होता है इसलिए इनके दामों में फर्क दिखने को मिलता है इसलिए बहुत दिनो से देश में वन नेशन वन गोल्ड रेट को मांग हो रही थी जिसपर सरकार पहल कर रही है लेकिन अब यह पहल सफल दिख रही है ।

दरअसल आपको बता दूं की बुलियन एक्सचेंजर खुलने से अब इंटरनेशनल दामों पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा , खास बात ये है की अब विभिन्न राज्यों में सोना का ट्रांसपोर्ट खर्चा नहीं लगेगा, जिससे अब अलग अलग राज्यों में सोना के भाव में अंतर दिखने को नही मिलेगा ।

दरअसल आपको बता दू की बुलियन एक्सचेंजर खुलने से ज्वेलर्स और बैंक अब इंटरनेशनल रेट पर ही सोने का आयात करेंगे जिससे सोने के भाव में अलग अलग जगहों पर उतर चढ़ाव दिखने को नही मिलेगा।

बुलियन एक्सचेंजर खुलने से क्या होगा लाभ

दरअसल आपको बता दू की इंटरनेशनल लेवल पर सोना खरीदने की सुविधा सभी ज्वेलर्स को नही मिलेगी , आपको बता दू की बुलियन एक्सचेंजर के कैटेगरी में जो ज्वेलर्स आएगा वही इंटरनेशनल लेवल पर सोने का आयात कर सकेंगे ।आपको बता दू की बुलियन एक्सचेंजर खुलने से अब सोने ढुलाई के चलते ही इनके दामों में उतार चढ़ाव दिखने को मिल रहा था लेकिन अब ढुलाई का चार्ज नहीं लगेगा जिससे अब सोने के रेट में उतार चढ़ाव नही दिखने को मिलेगा ।