सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने को लेकर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा अपना तो ठीक नहीं चले हैं पीएम बनने।

Comments Off on सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने को लेकर गिरिराज सिंह ने किया पलटवार, कहा अपना तो ठीक नहीं चले हैं पीएम बनने।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को पीएम बनने को लेकर कह दी बड़ी बात:

दरअसल आपको बता दूंगी जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है और नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़ा है तब से पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग चल रहे हैं। जी हां कभी पक्ष की तरफ से पलटवार किया जाता है तो कभी विपक्ष की तरफ से किया जाता है।

आपको बता दूं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां की राजनीति काफी दिलचस्प लग रही है जब से नीतीश कुमार के पीएम बनने की बात सामने आई है तब से यहां का माहौल ही कुछ अलग हो गया है विपक्ष की तरफ से खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है।

आपको बता दूं कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज तक कभी अकेले चुनाव लड़कर अपनी सत्ता में नहीं आए हैं और पीएम नरेंद्र मोदी की औकात दिखाने चले हैं इसके साथ ही उन्होंने एक कहावत कही की “अपना बियाह न सूरदास के बरतुहारी”

 

जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा था :

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 50 सीटों पर ऑल आउट  करने की बात कही थी, जिसको लेकर बिहार की सियासत में भूचाल आ गई, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर पलटवार किया इन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “अपना बियाह न सूरदास के बरतुहारी”।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शनिवार को हुई जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोले थे कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के काम में लगे हैं क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अगर सभी दल मिलकर चुनाव लड़ है तो बीजेपी को 50 सीटों पर ऑल आउट कर देंगे।

नीतीश कुमार के इस बयान से यहां की राजनीति में काफी ट्विस्ट देखने को मिली जी हां इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू पर जमकर हल्ला बोला और नीतीश कुमार को बड़ी बात कह दी।