सरकारी नौकरी: बिहार में बम्फर बहाली ,बीपीएसएसी समेत कई अन्य विभागों में 2751 पदों पर होगी बहाली।

Comments Off on सरकारी नौकरी: बिहार में बम्फर बहाली ,बीपीएसएसी समेत कई अन्य विभागों में 2751 पदों पर होगी बहाली।

बिहार में नौकरी की बाहर :

दरअसल आपको बता दू की बिहार विधानसभा चुनाव में  बेरोजगारी सबसे बड़ी मुद्दा बन गया था जिसको लेकर राजनीतिक में काफ़ी घमासान मचा हुआ था

आपको बात दू की बिहार की राजनीति में बड़ी उल्टाफेर देखने को मिला है आपको बता दू की जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बेरोजगारी को लेकर काफ़ी घमासान चल रहा हैं अभी सबसे ज्यादा मुद्दा नौकरी की बनी है, आपको बात दू की अब नई सरकार ने बहाली को लेकर जिक्र भी किया है और कहा है की बहाली बिहार में बहुत ज्यादा संख्या में होगी इसके लिए हमलोग जोर सोर से काम कर रहे है।

आपको बता दू की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश भी जारी कर दिया है को जल्द से जल्द रिक्त पदों का ब्यौरा देने को कहा है।

जानिए किन विभागों में निकली है भर्तियां :

 

दरअसल आपको बात दू की बिहार में कृषि विभाग ,पशु विभाग , मत्स्य विभाग और इसके साथ ही बीपीएससी में कुल मिलाकर 2752 पदों बहाली निकलेगी , प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सभी विभाग इसकी तैयारी कर ली है बताया जा रहा है की कृषि विभाग में प्रखंड कृषि विकास पदाधिकारी से लेकर माली तक के कुल मिलाकर 2667 पदों पर भर्ती की जाएगी , वही आपको बता दू की पशु एवं मत्स्य विभाग में कुल मिलाकर 40 पदों पर बहाली होगी।

वही आपको बात दू की कृषि विभाग में जिन पदो मे बहाली होनी हैं 2667 पदों उसमे कृषि विकास पदाधिकारी के 774 पद पर नियुक्ति होगी।

बीपीएसी में सहायक पदों पर होगी बहाली :

दरअसल आपको बात दू की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बीपीएससी में सहायक के 44 पदों पर बहाली के लिए जल्द ही आवेदन मांगा जाएगा, आपको बता दू की यह प्रोसेस आगे की ओर आग्रिशित हो चुकी है इसके लिए भी जल्द ही विभाग की ओर से सूचना जारी कर दिया जाएगा।