
शायद आपने भी नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत कार्ड :
दरअसल आपको बता दू की आजकल के समय लोग अपने सादी समारोह में विभिन्न तरह के कार्ड छपवाते है जिसमे लोगों का बहुत ज्यादा खर्च भी होता है , अक्सर लोग तो इतने महंगे कार्ड बनवाते है की जिसका जबाब ही नही है लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी कार्डकी चर्चा करेंगे जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
दरअसल आपको बता दू की तमिलनाडु के दो फार्मेसी के प्रोफेसर ने अपने सादी समारोह में एक ऐसा अनुखा कार्ड छपवाया है जिसको देख कर लोग दंग है ये बातें अभी चर्चा का विषय बना हुआ है ये अभी खूब सोशल मीडिया पर इधर उधर हो रहे है लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लड़का – लड़की है फार्मेसी की प्रोफेसर :
दरअसल आपको बता दू की तमिलनाडु की एक सादी जोड़ा ने काफी सुर्खियों में आ गया है लोग जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे है आपको बता दू की लड़का और लड़की दोनों फार्मेसी की प्रोफेसर है दोनों ने अपने सादी में ऐसा कार्ड छपवाया है की चर्चा का विषय बना हुआ है
आपको बता दू की आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन ने इस वायरल कार्ड को अपने ट्विटर अकाउंट पर जब से पोस्ट किए है तब से ये इतना वायरल हो रहा है जिसका जवाब नही।
आपको बता दू की एझिलारासन और वसंत कुमारी दोनों पेशे से फार्मेसी प्रोफेसर है और ये दोनों एक फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाते है आपको जानकारी के लिए बात दूं की दोनों तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के रहने वाले है खुशी की बात ये है को ये दोनों अपना सादी करने जा रहे है जिसका तिथि 5 सितंबर 2022 को रखा गया है जो की सुबह 6: 15 से 7: 15 के बीच में होंगे।
आपको बता दू की इनका रिसेप्शन समारोह 4 सितंबर को शाम 7 : 00 रखा गया है।जिसके लिए इन्होंने एक अद्भुत कार्ड छपवाया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।