युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा? प्रोडक्ट मिलते ही, पैरों तले जमीन खिसक गई जानिए क्या है खास।

Comments Off on युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ा महंगा? प्रोडक्ट मिलते ही, पैरों तले जमीन खिसक गई जानिए क्या है खास।

युवक ने किया था ऑनलाइन शॉपिंग :

दरअसल आपको बता दूं कि आजकल दुनिया इतना डिजिटल हो गया है कि लोग हर चीज ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं हालांकि ऑनलाइन खरीदारी करना अच्छी बात है लेकिन इसमें जो फ्रॉड गिरी हो रही है यह गलत बात है क्योंकि लोग विश्वास करके ऑनलाइन समान मंगाते हैं और अगर समान के जगह कुछ और आ जाएं इससे लोगों का मन टूट जाता है।

ऐसा ही घटना सामने आया है कि नालंदा के एक युवक ने किया था ऑनलाइन शॉपिंग इसमें इनके साथ बहुत बड़ी फ्रॉड गिरी हुई है जी हां जानकर आप भी दंग रह जाएंगे, नालंदा का युवक ने ऑनलाइन 85 हज़र का ड्रोन ऑर्डर किया था लेकिन ड्रोन के जगह युवक को कुछ और ही मिला।

युवक को ड्रोन की जगह मिला आलू का पैकेट :

जी हां आपको बता दूं कि नालंदा के एक युवक ने ऑनलाइन 85 हज़ार का ड्रोन आर्डर किया था लेकिन जब प्रोडक्ट इनके घर पहुंचा तो उसमें ड्रोन के जगह आलू का पैकेट रखा था जिसको देखकर युवक को पैरों तले धरती खिसक गई जी हां स्वभाविक है कि ऐसा किसी के साथ भी होगा तो शोक लगेगा ही।

हालांकि लड़का का कहना है कि मैंने जब पार्सल अपने हाथों में लिया तो उसी समय मुझे कुछ शक हुआ उसका वजन अंदाज करके फिर मैंने इस बात को इतना ध्यान नहीं दिया और जब मैंने उस प्रोडक्ट का खुला तो उसे देख कर मेरा तो होश ही उड़ गया क्योंकि मैंने तो आर्डर किया था  85 हज़ार का ड्रोन लेकिन आया एक बंद पैकेट आलू।

लड़का का कहना है कि उस प्रोडक्ट के ऊपर नाम, पता यह सब सही था इनकी मेरा ही था सिर्फ प्रोडक्ट के जगह आलू भर के भेजा गया था। लोग इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं और कहना है कि आखिर ऐसा फ्रॉड बाजी हुआ क्यों और किसने किया यह जांच का विषय होना चाहिए हालांकि लोगों का कहना है कि इसमें डिलीवरी ब्वॉय का कोई हाथ नहीं है।