महानवमी 2022 : महानवमी में विधिवत रूप से करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जरूर पढ़े यह मंत्र।

Comments Off on महानवमी 2022 : महानवमी में विधिवत रूप से करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जरूर पढ़े यह मंत्र।

महानवमी 2022 में जरूर करें मां सिद्धिदात्री का पूजा :

दरअसल आपको बता दूं कि नवरात्रि में नौ दिन तक जगत जननी मां जगदंबा की विशेष पूजा आराधना किया जाता है इस नौ दिनों में सर्वाधिक विशेष महत्व महा अष्टमी और महानवमी को दिया जाता है आपको बता दूं कि महानवमी के साथ ही नौ दिनों की नवरात्रि का समापन किया जाता है नवरात्रि के नौवें दिन में मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करना विधिवत रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आपको बता दूं कि महानवमी के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री का पूजा किया जाता है मां सिद्धिदात्री को देवी मां दुर्गा का नौवा रूप माना जाता है इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है, तथा इसी दिन हवन पूजन कार्यक्रम के अलावा रात्रि में नवरात्रि का पारण भी किया जाता है माना जाता है कि नवरात्रि के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष उपासना करने के बाद सिद्धियों की प्राप्ति मिलती है।

आपको बता दूं कि महादेव शिव ने भी सिद्धि प्राप्ति के लिए मां सिद्धिदात्री की विशेष उपासना किए थे इसलिए नवरात्रि के नौवें दिन लोग मां सिद्धिदात्री के लिए उपासना करते हैं सिद्धि प्राप्ति के लिए यह उपासना करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने के लिए आप को विधिवत रूप से करनी पड़ेगी तो आइए जानते हैं विधिवत रूप से किस तरह से मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करूं और किस मंत्र की जाप करू।

किस तरह करें मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना :

दरअसल आपको बता दूं कि ज्योतिषियों के अनुसार जिस तरह से महादेव शिव ने मां सिद्धिदात्री की तपस्या करके आठ सिद्धियां प्राप्त किए थे उसी तरह माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा विशिष्ट मंत्रों के उच्चारण और शुद्ध रूप से करनी चाहिए ताकि आपको अष्ट सिद्धि और बुद्धि की प्राप्ति मिल सके।

आपको बता दूं कि मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए सबसे पहले आपको अच्छी तरह से स्नान करना चाहिए, उसके बाद आप अच्छे वस्त्र धारण करके मां के पूजन स्थल को तैयार करें। उसके बाद मां को स्वच्छ  जगह पर प्रतिमा को स्थापित करें ,और माता को प्रसाद का भोग लगावे इसके बाद मां को ज्योति जलाकर आरती उतारे हैं और अंत में मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पूजन को समाप्त करें।

मां सिद्धिदात्री के पूजन में किस मंत्र का जाप करें :

मां सिद्धिदात्री के पूजन मे

ॐ  सिद्धिदात्र्यै नमः मंत्र से पूजन करें।