
Gold Rate Decrease:- गोल्ड रेट में हुई गिरावट :
दरअसल आपको बता दू की आजकल सोने चांदी के भाव आसमान को छू लिया है अब लोगों को खरीदने के सोचने पर मजबूर हो जाते है आपको बता दू की पिछले कुछ वर्षों से सोना (Gold) चांदी (Silver) के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है लोग सोने चांदी के मार्केटिंग करने से पहले इनके दामों का पता करते है की कम हुआ है की नही ,लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोना चांदी का दाम आसमान को छू लिया है।
लेकिन अब आपको बता दू की एक ताजा अपडेट सामने आया है गोल्ड और सिल्वर खरीदने वाले ग्राहक के लिए, जो आपके हित में है आप जल्द से जल्द मार्केटिंग कर ले अन्यथा आपको इसका मंहगा पर जायेगा।तो आइए जानते है क्या है ताजा अपडेट।
जानिए क्या है ताजा अपडेट ।
दरअसल आपको बता दू की विगत कुछ दिनों से सोना चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव दिखने को मिल रहा था लोग इंतजार में थे की कब इसका दामों में गिरावट आएगा,तो आज उनके लिए बेहद जरूरी की खबर है आपको बता दू की आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की दामों में गिरावट आई है
आपको बता दू की आज सोना (Gold) के दामों में 213 रुपया सस्ता हुआ है ग्राहक के लिए काफी राहत भरी ख़बर है वही आपको बता दू की चांदी(Silver) की बात करे तो इसमें 1036 रुपये को गिरावट देखने को मिली है।
आपको बात दू की अभी सोना का मार्केट प्राइस को बात करू तो 52हजार रूपये है वही अगर चांदी की बात करू तो 5600 रूपये की आसपास चल रही है। आपको बात दू की ऑल – टाइम हाई से सोना अभी 4300 रूपये प्रति 10ग्राम है और चांदी 23900 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से है ।
जानिए IBJA पर कैसे चल रहा है सोना चांदी :
दरअसल आपको बता दूं IBJA (इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन) की बात करें तो इनके अधिकारिक वेबसाइट पर इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन यानी कि 19 अगस्त को सोना के मूल्यों में ₹213 प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट हुई है जिसस सोना का मूल्य अभी 51868 रुपए प्रति 10 ग्राम है