
उत्तर प्रदेश में आज से लागू होगा बिजली का नया रेट,जानिए क्या है खास :
दरअसल आपको बता दू की उत्तर प्रदेश में आज से बिजली बिल की नई दर लागू किया जाएगा।
आपको बता दू की उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है इसमें लोगो को बिजली बिल में छूट दिया जाएगा। यह ख़बर उपभोक्तओ के लिए काफी फायदेमंद होगा, ये ख़बर उन उपभोक्ताओं के लिए होगा जिनका मीटर रीडिंग यानी की यूनिट 100 से कम और 500 से ज्यादा का उपयोग करता होगा।
जानिए कब हुआ था बिजली रेट कम करने की घोषणा :
दरअसल आपको बता दू की उत्तर प्रदेश सरकार ने घेरेलू उपभोक्ताओं की बिजली बिल में कमी की है।आपको बता दू की इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश विधुत नियामक आयोग की ओर से 23 जुलाई को ही नई बिजली बिल रेट घोषित किया गया था लेकिन आज से ये नई बिजली बिल रेट प्रभावी माना जायेगा।
जानिए नई बिजली बिल रेट में क्या हुई है कमी :
दरअसल आपको बता दू की उत्तर प्रदेश विधुत नियामक आयोग की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई दर इस प्रकार है —-
अगर आप 300 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करते है तो आपको अधिकतम 6.50 रूपये की दर से बिजली बिल भुक्तान करना पड़ेगा।
अगर आप का बिजली यूनिट 151यूनिट से लेकर 300 यूनिट तक रहता है तब आपको 6 रूपये पर यूनिट भुक्तान करना पड़ेगा।
अगर आपका बिजली यूनिट 101 यूनिट से लेकर 150 यूनिट तक रहता है तब आपको 5.50 रूपये पर यूनिट भुक्तान करना पड़ेगा।
दरअसल आपको बता दू की अगर आप बीपीएल कार्ड धारक है तो आपको 100 यूनिट बिजली के लिए सिर्फ 3 रूपये पर यूनिट के हिसाब से भुक्तान करना पड़ेगा।आपको बता दू की इस पहले बीपीएल कार्ड धारक को 3.35 के हिसाब से लिया जाता था।
जानिए ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की नई दर तालिका :
1. 0 से लेकर 100 यूनिट बिजली 3.35 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।
2. 101 से लेकर 150 यूनिट तक 3.85 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।
3. 151 से लेकर 300 यूनिट तक 5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।
4. 300 यूनिट से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से देना पड़ेगा।
जानिए शहरी क्षेत्र में बिजली की नई दर तालिका:
1. 0 से लेकर 150 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।
2. 151 से लेकर 300 यूनिट तक 5.50 रु. प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।
3. 151 से लेकर 300 यूनिट 6.00 रु. प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा
4. 300 यूनिट से ऊपर तक 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देना पड़ेगा।