ब्रेंकिंग न्यूज़ : बिहार में बड़ा उल्टाफेर, नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा,अब महागठबंधन के दम पर बनाएंगे सरकार, बुधवार को लेंगे फिर से सीएम पद की सपथ।

Comments Off on ब्रेंकिंग न्यूज़ : बिहार में बड़ा उल्टाफेर, नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा,अब महागठबंधन के दम पर बनाएंगे सरकार, बुधवार को लेंगे फिर से सीएम पद की सपथ।

बिहार से बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, नीतीश कुमार ने छोड़ा बीजेपी का दामन :

दरअसल आपको बता दू की बिहार की राजनीतिक देश भर में जानी जाती है यहां कब क्या होगा ये कोई नही जानता,इसलिए माना जाता है की जो बिहार की राजनीतिक खेल लिया ओ पक्के पोल्टिशियन होंगे।

आपको बता दू की कल यानी की 10 अगस्त को बिहार में भूचाल आगया , क्योंकि कल के दिन ही बिहार में एक बार फिर से सत्ता पलट हुई ,जिसमे नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ कर आरजेडी की दामन थाम लिया। ये बीजेपी के लिए बहुत ही बड़ा छती माना जाता है।

आपको बता दू की बिहार में कल तक सरकार बीजेपी का था लेकिन कल बड़ा उल्टा पुल्टा देखने को मिला ,वही जो कल तक सरकार बीजेपी का था ओ अब महागठबंधन के पल्ले में आ गया।

नीतीश कुमार पुनः बुधवार को लेंगे शपथ :

दरअसल आपको बता दू की बिहार की राजनीति काफी दिलचस्प रहती है यहां कब किनकी सरकार है ये कहना मुस्किल है ऐसे में आपको बता दू की बिहार में कल तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग ) की सरकार थी लेकिन अब उनकी नही रही अब महागठबंधन की सरकार बनेगी और महागठबंधन के दम पर नीतीश कुमार पुनः सीएम पद की सपथ बुधवार को 2 बजे लेंगे।

दरअसल आपको बात दू की नीतीश कुमार की सरकार को आरजेडी , कांग्रेस , वामदलों का समर्थन मिलेगा। और नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया और उसके बाद इसने कल करीब शाम 4 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप कर , नई सरकार बनाने की दावा पेश किया।

जानिए नीतीश कुमार अभी तक कितने बार सीएम पद की सपथ लिए है :

दरअसल आपको बता दू की नीतीश कुमार अभी तक सात बार सीएम पद की सपथ ले चुके है आपको बता दू की नीतीश कुमार ने कल राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है, ऐसे में आपको बता दू की अगर उन्होंने बुधवार को 2 बजे सरकार बनती है तो कुल मिलाकर उसने 8वीं बार सीएम पद का सपथ लेंगे।

जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा :

आपको बता दू की कल नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और उसके बाद उन्होंने बताया की एनडीए से अलग होना मेरा ही इक्षा नही था बल्कि उनके पार्टी के अन्य लोगो भी चाहते थे के एनडीए से अलग होने पर ही राज्य में विकाश संभव है।