बड़ी ख़बर : सीबीआई को मिली बड़ी कामयाबी, महंत के कमरे में छापा मारने से तीन करोड़ कैश और कई किलो सोना चांदी बरामद ,जानिए क्या है खास।

Comments Off on बड़ी ख़बर : सीबीआई को मिली बड़ी कामयाबी, महंत के कमरे में छापा मारने से तीन करोड़ कैश और कई किलो सोना चांदी बरामद ,जानिए क्या है खास।

महंत के कमरे से मिले तीन करोड़ कैश और कई किलो सोना चांदी सीबीआइ को :

दरअसल आपको बता दूं कि सीबीआई को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जी हां आपको बता दूं कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु हो गई थी आपको बता दूं कि इनकी मृत्यु होने के बाद गुरुवार के दिन सीबीआई की टीम ने इनके मठ बाघमबरी गद्दी पर पहुंचा और इनके कमरे को तलाशी लिया गया जिसमें चौंकाने वाला बात सामने आया।

आपको बता दूं कि इनके कमरे में तलाशी के बाद सीबीआई को करीब तीन करोड़ रुपैया के और कई किलो सोना चांदी तथा इसके साथ मटकी प्रॉपर्टी की  कागजात और करीब 10 कुंटल देसी घी तथा इसके साथ ही कई कीमती घड़ी बरामद हुआ इन सभी चीजों को सीबीआई ने अपने कब्जे में लिया सीबीआई का इनक कमरों की तलाशी करीब 9 घंटों तक चली थी करीब तलाशी संपन्न होने के बाद यह सारी संपत्ति और इस कमरे का चाबी महंत बाल गिरी को सौंप कर चली गई।

वर्ष 2001 में महंत महेंद्र गिरी का हुई थी मौत :

आपको बता दूं कि 20 सितंबर 2021 को महंत महेंद्र गिरी की मौत हो गई थी आपको बता दूं कि महंत महेंद्र गिरी का सब इसी कमरे से बरामद किया गया था और उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला इनकी महेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि तथा मंदिर के पुजारी आधा प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा कायम किया गया था।

आपको बता दूं कि यह महंत महेंद्र गिरी की मृत्यु हो जाने से देश में काफी चर्चा में यह विषय बना हुआ था इसके बाद इनके मृत्यु का राज पता करने के लिए सीबीआई टीम को सौंप दिया गया था सीबीआई टीम ने मठ से लेकर मंदिर तक बहुत दिनों तक पूछताछ की।

सीबीआई के साथ लखनऊ से बैंक अधिकारी भी पहुंचे थे :

दरअसल आपको बता दूं कि महंत गिरी की मृत्यु के बाद सीबीआई टीम ने इनके रूम की जब तलाशी ली उसके बाद इसमें चौंकाने वाला खुलासा सामने आया सीबीआई की टीम ने अपने साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विशेष अधिकारी को लेकर पहुंचे थे प्राप्त सूचना के मुताबिक बैंक अधिकारी कैश काउंटिंग मशीन लेकर आए थे हालांकि की चौंकाने वाली बात यह है कि मठ के अंदर पाली से खुद का कैश काउंटिंग मशीन रखी हुई थी।