
देश को मिली तीसरे वंदे भारत की सौगात :
दरअसल आपको बता दूं कि हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे देश को अब तीसरे बंदे भारत की भी सौगात मिल गई है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है यह खबर उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है जिन लोगों ने ट्रेन में अक्सर सफर करते हैं।
आपको बता दूं कि पहले दो रूटों पर बंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया गया था अब गुजरात को तीसरी बंदे बाहर ट्रेन में की बड़ी सौगात मिली है आपको बता दूं कि यह ट्रेन मुंबई और गुजरात के बीच चलाई जाएगी इस ट्रेन के चलने से अब यहां के लोगों को बहुत ही फायदे होंगे क्योंकि पहले लोगों को गुजरात से मुंबई तक सफर करने में काफी अधिक समय लग जाता था लेकिन अब बहुत ही कम समय में गुजरात से मुंबई तक का सफर आसानी से कर लेंगे।
जानिए क्या है किराया :
दरअसल आपको बता दूं कि देश को तीसरी बंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है यह ट्रेन गुजरात से मुंबई तक चलेगी इसके किराया की बात करूं तो इस प्रकार से है —
Chair car:
Base fare: Rs 1135
Reservation Charge: Rs 40
Superfast charge: Rs 45
GST charge : Rs 53
Total amount: Rs 1275
Executive Chair car:
Base fare: Rs 2209
Reservation Charge: Rs 60
Superfast charge: Rs 75
GST charge : Rs 108
Total amount: Rs 2455
जानिए क्या है सुविधाएं :
दरअसल आपको बता दूंगी वंदे भारत एक्सप्रेस में काफी बेहतरीन सुविधाएं दी गई है आपको बता दूं कि इस ट्रेन की स्पीड की बात करूं तो 180 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल तक ट्रायल में या सफल हो चुका है यानी कि इस ट्रेन के सेफ्टी का भी ट्रायल कर लिया जा चुका है आपको बता दूं कि इस ट्रेन में सबसे खास बात यह है कि ड्राइवर केबिन में हाईटेक फीचर्स को लगाया गया है जिससे ड्राइवर को सारी जानकारी डिजिटल मोड में मिलती रहेगी इसके साथ ही ड्राइवर यात्री से और यात्री ड्राइवर से टॉक बैक डिवाइस के जरिए बातचीत कर सकते हैं यह सारी सुविधाएं इस ट्रेन में दी गई है जो आपके लिए बहुत ही अच्छी रहेगी।