पीएम आवास योजना: गोरखपुर के 33सौ लोगों को नहीं मिला है पीएम अवास योजना का पैसा, जानिए क्यों नही मिला??

Comments Off on पीएम आवास योजना: गोरखपुर के 33सौ लोगों को नहीं मिला है पीएम अवास योजना का पैसा, जानिए क्यों नही मिला??

पीएम आवास योजना 2022 :

दरअसल आपको बता दू की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जीडीए ने मानबेला में 1500 आवास का निर्माण किया था आपको बता दू की यहां के लोगों को आवास आवंटित हो चुका है लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है की जिलोगो को अपनी भूमि में मकान बनवाना था ओ अभी तक नही बनना पाया है क्योंकि आपको बता दू की बजट न जारी होने की वजह से ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दू की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में करीब 6 हजार 363 लोग ऐसे है जो पिछले कुछ दिनों से आवास योजना का इंतजार करने में लगे है आपको बता दू की सरकार को ओर से आवास में के तहत बजट जारी करने का प्रस्ताव मार्च 2022 तक बताया गया था लेकिन आपको बता डंकी अभी तक इसका योजना का बजट नही आ पाया है जिससे लोगों में नखुस्ता दिखने को मिल रहा है ।

आपको बता दू की आवास योजना का लाभ लेने वाले ऐसे ही क्तकरीबन 3300 सौ लोग है जो अपने अंतिम किस्त का इंतजार बारी वेशब्री से कर रहे है ।

आपको बता दू की पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी लोगो को आवास आवंटित करने का फैसला लिया गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है आपको बता दू की सरकार भी इसमें लगे हुए है और ओ भी चाहते है जल्द यह योजना सफल हो जाए।

जानिए कितना रूपये मिलेगा पीएम आवास योजना में :

दरअसल आपको बता दू की पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को इस योजना का भरपूर फायदा मिलेगा, इसके साथ ही लोगो को ये भी  बता दूं की किन क्षेत्र को कितना राशि आवंटित होगा , तो आपको बता दू की पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सरकार की ओर से 1.20 हजार रूपए मिलेंगे तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को 2.50 लाख की राशि आवंटित किया जाएगा।

आपको बता दू की इस योजना से अभी तक बहुत सारे लोग लाभान्वित हो चुके है लेकिन आपको बता दू की अभी केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश करने में देरी हो रही है।आपको बता दू की पिछले चार सालों में करीब इस जिले में 35 हज़ार लोगों को पीएम आवास योजना का पैसा 91% लोगो को  मिल चुका है l और करीब 3300 लोगों की अंतिम किस्त का पैसा लटका हुआ हैं।