
पटना मेट्रो का रूट में हुआ बदलाव :
दरअसल आपको बता दूं कि अब आपके शहर पटना में भी मेट्रो दौड़ेगी जी हां या पटना के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है ऐसे तो पटना काफी नामी गामी शहर मानी जाती है लेकिन मेट्रो बन जाने से और ही अच्छी हो जाएगी।
आपको बता दूं कि बिहार की राजधानी पटना मैं मेट्रो रूट की प्रक्रिया चल रही थी यह रूट पहले अशोक राजपथ से होकर बनाई जा रही थी लेकिन अब इस रूट को कैंसिल कर दिया गया और रूट डायवर्ट करके दूसरे मार्ग से निकाला गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपको बता दूं कि अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाईओवर था जिसके कारण वहां से मेट्रो लाइन बिछाना असंभव लग रही थी इसलिए इस लाइन को डाइवर्ट करके संस्थानिक इलाके की ओर स्थानांतरित किया गया।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं कि अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक फ्लाईओवर बनी हुई थी यह फ्लाईओवर मेट्रो लाइन के रूट को काफी डिस्टर्ब किया जिसके चलते मेट्रो लाइन रूट को मार्क डायवर्ट करना पड़ा और संस्थानिक इलाके की ओर स्थानांतरित किया गया।
जानिए कब से शुरू हुआ है पटना मेट्रो का कार्य :
दरअसल आपको बता दूं कि पटना मेट्रो निर्माण की कार्य काफी दिनों से चल रही है जी हां भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 फरवरी 2019 को ही पटना मेट्रो परियोजना शिलान्यास किया था, आपको बता दूं कि पटना मेट्रो लिंक परियोजना करीब 31 किलोमीटर की है जिसके अंतर्गत दानापुर – मीठापुर- खेमनीचक गलियारा (लाइन वन )और पटना रेलवे स्टेशन – पाटलिपुत्र बस टर्मिनल – गलियारा (लाइन दो )नमक दो गलियारे हैं।
आपको बता दूं कि पटना मेट्रो की कार्य संपन्न हो जाने के बाद करीब लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे इस मेट्रो पर इतना के संपूर्ण हो जाने से पटना में जो जाम जैसी समस्याएं काफी बढ़ती है इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है यह पटना मेट्रो रेल दिल्ली मेट्रो परियोजना के क्रियान्वयन कर रहा है।
जानिए कितना का है प्रोजेक्ट :
दरअसल आपको बता दूं कि पटना मेट्रो का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी मोड पर किया जा रहा है इसके निर्माण में कुल खर्च 13365.77 करोड़ की है।