
नदी सूखने पर दिखा अजूबा चीज़:
दरअसल आपको बता दूं कि अमेरिका में अजूबा चीज देखने को मिला है जी हां आपको बता दूं कि दुनिया का कोई भी इंसान अपनी आंखों से डायनासोर जैसे विशाल जी को को नहीं देखे होंगे लेकिन कहीं जगह से उनके कई निशान या अन्य पहचान जो छोड़कर जाते हैं उनसे आदमी उसके बारे में सोचते हैं कि शायद यह डायनासोर का निशान है जी हां आपको बता दूं कि इसी तरह का एक अजूबा सबूत देखने को मिला है आपको बता दूं कि अमेरिका के टेक्सास में डायनासोर वैली स्टेट पार्क से गुजर रही एक सूखी नदी में डायनासोर का निशान मिला है।
नदी का पानी सुखा तो मिला डायनासोर के पैरों का निशान :
आपको बता दूं कि दरअसल आपको बता दूं कि अमेरिका के एक पार्क में नदी के सूखने के बाद उस पार की निचली सतह पर डायनासोर की दो अलग-अलग प्रजातियों के पैरों के निशान मिले हैं जो अभी पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन चुका है जी हां आपको बता दूं कि टैक्सास जो अमेरिका में स्थित है उसमें पार्क है जिस पार्क में डायनासोर के पैर की छाप को देखी गई है आपको बता दूं कि डायनासोर वैली स्टेट पार्क से होकर ये नदी के अंदर ही उस ट्रैक का कुछ हिस्सा पानी में डूबा हुआ था जिस पर से अनुभव किया जा रहा है कि डायनासोर गुजरा करते थे जह डायनासोर ने अपने पैर की छाप नदी के नीचे मिट्टी पर छोड़ कर गया है जी हां नदी के सूखने के बाद यह छाप स्पष्ट देखने को मिल रहा है जिससे वैज्ञानिक ने अनुभव लगा रहा है कि यह डायनासोर की निशानी है
दो डायनासोर प्रजाति का अनुमान की बात की जा रही है। :
दरअसल आपको बात दू की अमेरिका में फिलहाल डायनासोर की दो प्रजाति के पैरों का निशान दिखने को मिला है जी हां आपको बता दू की इस धरती पर आज से करीब कई हजार वर्ष पहले डायनासोर प्रजाति रहते है लेकिन आज इसका पैरों का निशान दिखने को मिला है।जो अभी लोगों के बीच दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।