
दिवाली से पहले ही फ्लाइट का किराया छू लिया है आसमान:
दरअसल आपको बता दूं कि दिवाली छठ पूजा के आने से पहले ही फ्लाइट का किराया बढ़ गया है आपको बता दूं कि बहुत सारे लोग रोजगार के लिए अपने घर छोड़कर अन्य शहरों में जाते हैं लेकिन जब दिवाली का समय आता है तो लोग अपने अपने घर आते हैं तो इस समय फ्लाइट ,ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है।
आपको बता दूं कि दिवाली और छठ पूजा के आने से पहले हैं फ्लाइट का किराया काफी बढ़ गया है और ना जाने दिवाली आने तक में कितनी बढ़ेगी तथा ट्रेन का सीट भी फूल बताया जा रहा है इसको लेकर यात्री काफी परेशान है लोग अगर फ्लाइट का भी सफर करते हैं तो फ्लाइट का किराया काफी बढ़ा दिया गया है जिससे लोगों को फ्लाइट का भी सहारा लेना मुसीबत बना है।
आआपको बता दूं की दिल्ली से पटना के बीच अगर फ्लाइट की बात करें तो 22 अक्टूबर को इंडिगो में करीब 15,000 का टिकट का दाम है वही आपको बता दूं कि अगर मुंबई रूट की बात करें तो वहां की धारा 20 हजार के करीब है और ट्रेन में सीट भी फूल बताई जा रही है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना हो रहा है।
आपको बता दूंगी इस बार 24 अक्टूबर को दीपावली मनाया जाएगा और आप जानते हैं कि दीपावली के 6 दिन बाद छठ पर्व होता है ऐसे में घर से दूर रहने वाले लोगों को घर आना बहुत जरूरी रहता है किराया इतना बढ़ गया है कि लोग सोच में परे है।
जानिए कि इन दोनों का क्या है किराया :
दरअसल आपको बता दूं कि 22 अक्टूबर को दिल्ली पटना रोड पर 14249 रूपया के लगभग किराया है वहीं अगर सामान्य दिन की बात करें तो 5000 के आस पास रहती है अगर 22 अक्टूबर का मिनिमम किराया की बात करें तो 11940 रुपया बताया जा रहा है वहीं अगर 21 अक्टूबर की बात करें तो 18343 रुपया बताया जा रहा है यह दिल्ली पटना रूट का किराया है।
अगर आप बेंगलुरु पटना रूट का किराया जानना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि 22 अक्टूबर को बेंगलुरु पटना रूट का अधिकतम किराया ₹22669 बताया जा रहा है अगर न्यूनतम किराया की बात करें तो ₹15989 बताया जा रहा है जो कि सामान्य दिनों 7000 से 8000 का लगभग किराया था