दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस- वे : दो महीने के अंदर गुरुग्राम – दौसा के बीच चलने लगेगी वाहन,महज 2 घंटे में तय करेंगे 250 किलोमीटर की दूरी है जानिए क्या है खास।

Comments Off on दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस- वे : दो महीने के अंदर गुरुग्राम – दौसा के बीच चलने लगेगी वाहन,महज 2 घंटे में तय करेंगे 250 किलोमीटर की दूरी है जानिए क्या है खास।

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे:

दरअसल आपको बता दूं कि 2 महीने के अंदर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य संपन्न हो जाएगी इसके बाद गुरुग्राम के गांव अलीपुर से लेकर राजस्थान के दौसा के बीच वाहन चलने लगेगी, इस एक्सप्रेस वे का कार्य संपन्न हो जाने के बाद दिल्ली से राजस्थान के दौसा के बीच का सफर काफी कम समय में तय होगा आपको बता दूं कि सिर्फ 2 घंटे के अंदर आप 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे।

इस एक्सप्रेस-वे के कार्य को संपन्न होने के बाद यहां के लोगों को दिल्ली से राजस्थान जाने में काफी कम समय लगेगा जिससे लोगों को समय की बचत होगी जो लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बताया गया है कि दिसंबर महीने से गुरुग्राम- दौसा के बीच आवागमन शुरू हो जाएगी।

इस एक्सप्रेस वे का कार्य संपन्न हो जाने के बाद अलवर से दौसा की दूरी अधिक से अधिक ढाई घंटा में संपन्न हो जाएगी इसी प्रकार आप दिल्ली से राजस्थान भी बहुत ही कम समय में पहुंच जाएंगे, इससे लोगों का समय की बचत होगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच कई प्रमुख शहरों को कनेक्टिविटी बेहतर करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण किया जा रहा है इस एक्सप्रेस वे के लिए कुल लागत की बात करूं तो 95000 करोड़ रुपए की है।

एनएचएआई के अफसरों के मुताबिक बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट को कई अन्य भागों में विभाजित किया गया है इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत गुरुग्राम में सोना के नजदीक अलीपुर से हो रही है अलीपुर में जंक्शन का निर्माण किया जाने की बात कही गई है ताकि गुरुग्राम अलवर हाईवे से आने वाले वाहन डायरेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर चली जाएगी जो यहां के लोगों के लिए बेहतरीन होगा।

एनएचएआई के मुताबिक बताया जाता है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण को काफी स्पीड में किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अलीपुर से दौसा के बीच का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।