तेजस्वी यादव ने बताया महागठबंधन की सरकार में कोई डर नहीं, जहां बोलिएगा वहां पर पुलिस चौकी खुलवा देंगे।

Comments Off on तेजस्वी यादव ने बताया महागठबंधन की सरकार में कोई डर नहीं, जहां बोलिएगा वहां पर पुलिस चौकी खुलवा देंगे।

महागठबंधन की सरकार में किसी भी तरह की डर नहीं :

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से तेजस्वी यादव काफी एक्टिव रहे हैं उन्होंने जनता को संतुष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं उन्होंने बताया कि बिहार में लोगों को किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है जहां कहेगा वहां पर पुलिस चौकी लगा देंगे।

तेजस्वी यादव ने मीडिया पर तंज कसते हुए बताया कि मीडिया लोग आजकल जबसे नई सरकार बनी है तब से अपना हेड लाइन चलाती है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है इस पर यादव ने सफाई देते हुए बताया कि इन मीडिया लोगों के बातों को नजरअंदाज कीजिए और आप लोग निसंदेह होकर सरकार अपनी विश्वास को बनाए रखें।

इन्होंने मीडिया को बताया कि आप लोग जो सही डाटा है उस पर काम कीजिए झूठी अफवाह पर अपनी हेड लाइन मत बनाया करिए।

उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टर्स मीटिंग का किया आयोजन:

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है सरकार की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बिहार में उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए, आपको बता दूं कि इसको लेकर बिहार सरकार ने बिहार में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन भी किया इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत देशभर से उद्योगपति भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस इन्वेस्टर्स मीटिंग में पहुंचे सभी उद्योगपतियों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि बिहार में नई सरकार बनने  के बाद बिहार में किसी को भी किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने उद्योगपतियों को बताया कि आप लोग अखबारों और मीडिया की रिपोर्टों पर ध्यान ना दें यह लोग सही आंकड़े को छुपाकर गलत आ करें दिखाते हैं उन्होंने बताया कि मीडिया वाले लोग बिहार के लोगों के मन में बिहार के प्रति गलत भावना लाना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव ने उद्योगपतियों से बताया कि आप लोग बिहार में निसंदेह होकर अपना काम आगे बढ़ाइए यहां पर किसी भी तरह की समस्याएं नहीं आएगी हां उन्होंने यह भी बताया कि अगर आपको कहीं पुलिस चौकी खुलवाने की आवश्यकता लगे तो आप बताइए वहां पर पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सरकार किसी भी तरह से समझौता नहीं करेगी अगर इसके लिए सरकार को अपनी पॉलिसी में बदलाव ही करने का नौबत आए जाए तो हमारी सरकार बदला भी करेंगे उन्होंने बताया कि बिहार में सबकुछ रेडी हो चुके हैं सिर्फ  टेककप की जरूरत है।