ट्विटर डील नही हुई है समाप्त, एलोन मस्क (Elon Musk) ने डील के लिए भेजा है पत्र जानिए क्या है खास।

Comments Off on ट्विटर डील नही हुई है समाप्त, एलोन मस्क (Elon Musk) ने डील के लिए भेजा है पत्र जानिए क्या है खास।

ट्विटर डील नहीं हुई है समाप्त :

दरअसल आपको बता दूं कि हाल ही में ट्विटर डील की खबर काफी सुर्खियों में था जी हां आपको बता दूं कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने टि्वटर खरीदने वाले थे लेकिन कुछ कारण बस इसका डील नहीं हो पाया लेकिन एक बार फिर से ट्विटर डील की खबरें सुर्खियों में आ गई है।

आपको बता दूं कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क में ट्विटर दिल को लेकर फिर से एक्टिव हो गई है पहले आपको यह डील को खारिज मानी जा रही थी लेकिन फिर से एलन मस्क ने इसे खरीदने को लेकर एक पत्र भेजी है जिसमें उन्होंने बताया है कि 54.20 $ प्रति शेयर में खरीदने का ऑफर दिया है।

आपको बता दूं कि ट्विटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने पीटकर इस बात की जानकारी दी है कि हमें टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के द्वारा भेजा गया पत्र SEC के साथ भेजा गया था तथा उन्होंने बताया कि हेलो नमस्कार डील 54.20 $ प्रति शेयर पर फाइनल करने का है।

आपको बता दूं कि एलोन मस्क का यह फैसला एक बार सभी लोगों को हैरान कर दी है इस मामले की सुनवाई अब अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टूबर को होने वाली है बताया जा रहा है कि एलन मस्क के द्वारा भेजी गई पत्र में डील को लेकर समस्त जानकारी दी गई है इस बात की पुष्टि टि्वटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने की है।

दरअसल आपको बता दूं कि एलोन मस्क ने इससे पहले भी ट्विटर डील की बात की थी लेकिन उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया था जिसके बाद कंपनी को काफी घटा हुई 12 जुलाई को आपको बता दूं कि कंपनी के शेयर में 11 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट आई जिससे निवेशकों के 3.2 अरब डॉलर साफ हो गए थे लेकिन हाल ही में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब एलोन मस्क ने ट्विटर खरीदारी को लेकर एक्टिव हो गए हैं ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि फिर से अब टि्वटर शेयर पर बड़ा असर होने की संभावना है।