
जानिए दुनिया का सबसे अद्भुत गांव, जहां सड़क नहीं है और ना ही बाइक :
दरअसल आपको बता दूं कि आज हम आपको सबसे अद्भुत गांव के बारे में बताएंगे जहां पर नहीं आपको सर के मिलेगी और ना ही आपको बाइक मिलेगी और ना ही कार।
आपको बता दूं कि आज आपको दुनिया के एक अद्भुत गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की खूबसूरती को देखते हैं आपका मन मोहित हो जाएगी इस गांव को दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव माना जाता है सबसे खास बात यह है कि इस गांव में ना ही एक सर के हैं और ना ही किसी तरह की वाहन का आवागमन की व्यवस्था।
आप तो हैरान इस बात से हो जाएंगे कि आखिर इस गांव में ना ही सर के हैं और ना ही परिवहन की व्यवस्था तो फिर लोग आवागमन किस तरह से करते होंगे तो आपको हम सभी बातों की जानकारी नीचे दे रहे हैं आप अच्छी तरह से पढ़िए।
दरअसल आपको बता दूं कि यह गांव नीदरलैंड में है जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत गांव माना गया है इस गांव की नाम गिएथूर्न हैं इस गांव के देखने के लिए साल में लाखों की संख्या में लोग आते हैं इस गांव को लोग साउथ का वेनिस भी कहते हैं क्योंकि यहां का नजारा काफी खूबसूरत है इसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ लगी रहती है क्योंकि खूबसूरती इतनी अच्छी है इस गांव की कि लोग देखते ही रह जाते हैं।
इस गांव में ना ही नहरों की व्यवस्था है और ना ही सड़कों की:
सबसे खास बात यह है कि यह गांव के चारों तरफ नहरों से घिरा हुआ है यहां ना ही आपको सड़क दिखेंगे और ना ही आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था है, इस गांव में आपको नालियों की जगह नहरों देखा जाएगा यहां की नजारा काफी अद्भुत है जिसे देखते हैं मनमोहित हो जाता है ऐसा लगता है कि स्वर्ग में आ गए हैं।
दरअसल आपको बता दूं कि लोगों का कहना है कि आज से 850 साल पहले यहां पर भयंकर बाढ़ आई थी उस बाढ़ में यहां इतना पानी आया था जिसके बाद से 1230 ईस्वी में इस गांव में की स्थापना की गई तब से यहां के लोग नाव के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह आवागमन करने लगे।