
Gorakhpur: गोरखपुर में गिडा करेंगे 100 से अधिक औधोगिक भूखंड को निरस्त –
दरअसल आपको बता दू की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में करीब 100 से अधिक औधोगिक भूखंड को निरस्त करने की बात प्रकाश में आई है आपको बता दू की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर औधोगिक विकाश प्राधिकरण (गिडा) से औधोगिक इकाई लगाने के लिए भूखंड आवंटित करने वाले 100 से अधिक आवंटियो ने गोदाम बना के रखा है।
दरअसल आपको बता दू की औधोगिक यूनिट लगाने के लिए करीब 100 से अधिक आवंटित भूखंडों को ,गोरखपुर औधोगिक विकाश प्राधिकरण यानी की गिडा से लेकर आवंटियों ने अवैध रूप से गोदाम बना लिया है इसके साथ ही आपको बता दू की इस अवैध गोदाम में अवैध ढंग का काम भी किया जाता है
आपको बता दूं की बीते कुछ ही दिन पहले यहां से अधिक मात्रा में कफ शिरप यहां मिला था अर्थात यह अवैध रूप से कफ शिरप रखने का काम किया जा रहा था जा इस बात की खुलासा हुई तब गोरखपुर औधोगिक विकाश प्राधिकरण ने अभिलंब इसकी जांच करने की बात की है।
करोड़ों की अवैध कफ सिरप गोदाम से मिला :
आपको बता दू की गोरखपुर में बीते कुछ दिन पहले लगभग करोड़ों रुपया की अवैध रूप से रखा कफ सिरप मिला था जो प्रतिबंधित था लेकिन ये प्रतिबंधित सिरप सेक्टर 15 के गोदाम से मिला जिसको लेकर गोरखपुर औधोगिक विकाश प्राधिकरण ने काफी सतर्क हो गई है इन्होंने तुरंत जांच करने की बात कही है।
आपको बता दू की यहां से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 15 स्थित गोदाम में भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप को स्टोर करके , अन्य जिलों में उससे भारी मात्रा में सप्लाई किया जा था था लेकिन अब इस बात की राज खुल गई जिसको लेकर गोरखपुर औधोगिक विकाश प्राधिकरण ने काफी सतर्क हो गया है।
अवैध शराब भी रखी जा रही थी
दरअसल आपको बता दू की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पर अवैध रूप से बनने वाली शराब को भी स्टोर किया जा रहा था बताया जाता है की हरियाणा से शराब को लाकर यह स्टोर करके अन्य जिलों में सप्लाई किया जा रहा था।
गिडा जल्द ही करेंगे आवंटन को निरस्त :
दरअसल आपको बता दू की गोरखपुर विकाश प्राधिकरण के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया की भूखंड का प्रयोग सिर्फ अवैध कार्यों के लिए किया जा रहा हैं अब जल्द ही इसका सर्वे करा कर ,जो लोग भूखंड में अवैध कार्य कर रहे है उसका आवंटन निरस्त किया जाएगा।