
कोटा के किसान ने किया कमाल अब सालों भर फरेंगे आम:
दरअसल आपको बता दूं कि फलों का राजा आम को माना जाता है जी हां लेकिन आम 365 दिनों तक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं आपको बता दूं कि इसका सीजन 3 से 4 महीना ही होता है उसी के अंदर में यह ज्यादा मात्रा में आपको देखने को मिलेगा।
लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे इसका सीजन समाप्त होता है और यह मार्केट से गायब हो जाता है लेकिन आपको बता दूं की कोटा के एक किसान ने एक कोशिश किया है जिससे सालों भर अब आम फरेंगे।
दरअसल आपको बता दूं कि अगर सालों भर आम उपलब्ध होते तो बहुत ही अच्छा होता क्योंकि आम को फलों का राजा कहा जाता है और हर किसी को पसंद है ऐसे में सभी का इच्छा है रहता है कि मार्केट में सब दिन आम उपलब्ध रहे लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है आपको बता दूं कि अब कोटा के एक किसान ने करीब अपनी 10 साल की मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंच गया है कि अब आप सालों भर आम खा पाएंगे मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।
दरअसल आपको बता दूं कि कोटा के श्री किशन नामक एक किसान ने तकरीबन 10 साल से एक ऐसी किस्म का आम उगाने में लगे हैं जो सर्दी ऋतु में भी फल दे सके हैं इस पर उन्होंने बहुत दिनों से मेहनत किया है और शायद अब उनका मेहनत साकार हो जाएगा।
बता दूं कि कोटा के किसान श्री किशन ने आम की एक नई नस्ल को तैयार करने में करीब 10 साल से लगे थे इनका इच्छा था कि या नस्ल की सालों में तीन बार फल दे सकें और आपको बता दूं कि श्री किशन ने अपने मेहनत पर सफल भी हो गए इन्होंने ऐसे किस्म तैयार किया है जो खाने में काफी स्वादिष्ट और मीठा लगे।
जानिए कितना कमाते हैं श्री किशन :
दरअसल आपको बता दूं कि कोटा के श्रीकिशन ने आम की एक नई नस्ल तैयार की है जिससे वे सालाना ₹2000000 से ज्यादा कमाई कर रहे हैं आपको बता दूं कि पूरे देश के किसान इस नस्ल की पौध है लेने के लिए इनके फॉर्म पर पहुंच चुके हैं और यह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
जानी एक कब से किया है शोध :
दरअसल आपको बता दूं कि कोटा के श्री किशन आम की एक नई नस्ल पर 1998 ईस्वी से शोध कर रहे हैं आपको बता दूं कि यह ऐसा पौधा उग आना चाहते हैं जो साल में तीन बार फल दे सके आखिरकार इन्होंने इस शोध में सफल हो गए।