कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत – पाकिस्तान होंगे आमने सामने!

Comments Off on कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत – पाकिस्तान होंगे आमने सामने!

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत पाकिस्तान आमने सामने :

दरअसल आपको बता दू की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रही है,  जिसमे भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है आपको बता दू की आज कॉमनवेल्थ गेम्स का सातवां दिन है

दरअसल आपको बता दू की इंग्लैड के बर्मिंघम में चल रही 22 वें क्रम की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज सातवां दिन है आपको बता दू की अभी तक भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन दिखने को मिल रहा है

आपको बता दू भारतीय टीम छठे दिन तक कुल मिलाकर 5 गोल्ड 6 सिल्वर तथा 7 ब्रॉन्ज मेडल कुल 18 मेडल हासिल कर लिया है  आपको बता दू की इन 18 मेडल में सबसे ज्यादा अगर मेडल मिला है तो ओ वेटलिफ्टिंग में जीते है कुल मिलकर अभी तक 10 मेडल जीते है।

आपको बता दू की भारत और पाकिस्तान कॉमनवेल्थ गेम्स में के 7 वें दिन आमने सामने भिड़ेंगे, आपको बता दू की यह मैच में बैडमिंटल में होगा, यह मुकाबला  भारतीय महिला सिंगल्स में आकर्षी कश्यप और और पाकिस्तान महिला टीम की ओर से शाहजद से होगा

आपको बता दू की कॉमनवेल्थ गेम्स के 7 वें दिन चार मैचों में भिरना है ऐसे में आज गोल्ड मेडल ले आते है तो देश के लिए बहुत गौरव की बात होगी , और इसके साथ ही कुल गोल्ड मेडल की संख्या 6 पर पहुंच जाएगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 7वें दिन भारतीय टीमों का शेड्यूल :

आपको बता दू की आज यानी की गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 7वें दिन भारतीय टीमों को कुल मिलाकर 4 मेडल मैचों में मुकाबला करना है जो इस प्रकार है —

बैडमिंटल में :

भारतीय पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत का मैच शाम चार बजे से होगा।

महिला सिंगल्स में आकर्षी कश्यप का मैच पाकिस्तान की शाहजाद से होगी रात 10 बजे से।

पैरा पावरलिफ्टिंग मैच :

आपको बता दू की इसमें तीन मेडल मैच खेला जाएगा।

महिला लाइटवेट मैच :-   7: 30 pm

पुरुष लाइटवेट  मैच : –   9: 00 pm

पुरुष हैवीवेट मैच : –  1: 30 am

 

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स मैच :

 

महिला तार गोला फेंक मैच : क्वालिफाइंग दौर – सरिता सिंह और एम बाला –  2: 30 pm

महिला 200 मीटर मैच : राउंड एक- हीट दो – हिमा दास –  3:30pm

पुरुषों की लंबी कूद फाइनल मैच : मोहम्मद अनीस याहिया, मुरली श्रीशंकर – 12:12 am (मेडल मैच)