
कॉमनवेल्थ गेम्स का 8 वां दिन रहा भारतीय टीमों के लिए रहा शानदार शनिवार:
दरअसल आपको बता दू की इंग्लैंड के बरमिंघम में चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहा है।
आपको बता दू की भारतीय टीमों ने अभी तक कुल मिलकर 40 मेडल प्राप्त कर चुके है ऐसे में आपको बता दू की भारतीय टीम अभी तक अपना स्थिति अच्छा बनाकर रखा है।
दरअसल आपको बता दू की कल 6 अगस्त यानी की शनिवार का दिन भारतीय टीमों के नाम रहा है, आपको बता दू की कल का जो संघर्ष था उसमे भारतीय पहलवानों ने अपना शानदार जलवा दिखाते हुए रेसलिंग में कुल मिलाकर 6 गोल्ड मेडल प्राप्त कर लिया ।
जानिए किनके लिए था शानदार शनिवार :
दरअसल आपको बता दू की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कल का दिन यानी की शनिवार को भारतीय पहलवानों ने भूचाल मचा दी,इन्होंने कुल मिलकर 6 गोल्ड मेडल जीत लिया,
बात करू गोल्ड विनर की यानी की कल का तो रवि कुमार दहिया, विनेश फोगाट,और नवीन ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का दिन अपने नाम कर लिया। आपको बता दू की इससे एक दिन पीछे यानी की शुक्रवार को बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और दीपक पुनिया ने भी रेसलिंग में गोल्ड मेडल अपने हाथ कर लिया। आपको बता दू की इसके साथ ही टेबल टेनिस में भाविना वेन पटेल ने भी गोल्ड मेडल अपने हाथ करने में सफल रही ।
रवि दहिया ने दिखाया अपना जलवा :
दरअसल आपको बता दू की भारतीय टीमों ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा दिया है, जिसमे रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में इसने गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज किया है आपको ये भी बता दू की टोक्यो ओलंपिक में भी इसने कमल का प्रदर्शन दिखाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया था
विनेश – नवीन ने भी दिखाया अपना शानदार प्रदर्शन :
आपको बता दू की शनिवार के दिन विनेश फोगाट ने भी नर्डिक सिस्टम के तहत आयोजित 53 किलोग्राम वाले भार वर्ग में गोल्ड अपने नाम कर लिया।
आपको बता दू की अगर नवीन की बात करू तो इसने भी कुस्ती में भारत को छठा गोल्ड दिलाया।