
घर में लगे रहते है चीटियां ??? अपनाएं ये ट्रिक :
दरअसल आपको बता दूं की आजकल घरों में चीटियां इधर उधर मजरा लगा कर रही है जो अच्छा नहीं लगता है सबसे बड़ी बात ये है कि आजकल घरों के आस पास कचरे बहुत जायदे लगे रहते है जिसका दुर्गंध लोगो को पसंद नही रहता है लेकिन अगर आप इसका समाधान अगर आप चाहते है तो आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं
अगर आप चाहते हैं इस दुर्गंध से छुटकारा पाएं तो आपको एक उपाय और बता देता हूं की सूती कपड़ा को ऑयल में भींगा दे और इसे कुरेदान के नीचे बिछा दे, ये गर्मी के दिनों में अपने आप इस दुर्गंध को ये अपने आप में समर्पित कर लेता है ऐसे में आपको राहत मिल सकती है।
चीटियां से कैसे पाएं छुटकारा :
दरअसल आपको बता दू की अगर आपके रसोई में भी चिटियां लगी रहती है और अगर आप इससे परेशान रहते है तो मैं आपको एक आसान सा तरीका बताता हु जो काफी फायदेमंद साबित होगा ——-
दालचीनी का उपयोग करें –
आपको बता दू की अगर आपके रसोई में भी चिटियां लगी रहती हैं और आप इससे परेशान रहते है तो आपको बता दू की चीटियां जैसे भोजन के सुगंध से वहां इक्ट्ठा हो जाती है वैसे ही उनको दालचीनी की सुगंध से नफरत रहता है इसके लिए आपको पानी में थोड़ा सा दालचीनी का ऑयल मिला दे और इसने बनी मिश्रण को उस जगह लगा दे जहां आप हमेशा चीटियां देखते हो, इससे भी आपको राहत मिल जाएगी और अगर आप चाहते हो की स्प्रे कर दे तो आप ऐसा भी कर सकते है
-
सिरका का उपयोग करें :
- दरअसल आपको बता दू की चीटियां सिरका के प्रति भी रिएक्शन करती है इसके लिए आप पानी में सिरका को मिलाकर आप उसका मिश्रण तैयार कर ले और जहां जहां उनका झुंड रहता है वहां लगा दे, अगर आप स्प्रे भी करना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
-
आप बोरेक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं –
- अगर आप चाहते हैं घर से चीटियां को भगा दे तो आप बोरेक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका प्रयोग सफाई के साथ साथ कीटनाशक में भी कर सकते है।